नमस्कार दोस्तों,स्वागत है आपका आपकी वेबसाइट https://themultisolution.in/ पर जहाँ पर आपको हर बार कुछ नया सिखने को मिलता है। तो चलिए शुरू करते है हमारा आज का विषय जिसका नाम है 5 Profitable Niche for Blogging in July 2020 . जी हाँ यदि आप भी Blogging शुरू करना चाहते हैं तो मुझे उम्मीद है कि आपने Blogging के बारें में अच्छे से रिसर्च कर लिया होगा। यदि हाँ ! तो आपको Niche क्या होतें हैं ये भी पता होगा।
यदि नहीं तो चलिए पहले जान लेते है कि Niche क्या होता है ?
तो आपका जवाब है कि आप niche को सरल शब्दों में श्रेणी कह सकतें हैं जिस श्रेणी के अंदर आप अपने ब्लॉग को लिखेंगे। यदि आप Niche का चयन नहीं करते है तो आपके लिए ब्लॉगिंग journey में कई समस्या उत्त्पन्न हो सकती हैं इसका सीधा-सा कारण ये है कि लोग आपके ब्लॉग पर क्या सिखने आते हैं,अगर उन्हें आप अपने ब्लॉग के through कोई Value नहीं Provide करतें हैं वो आपका visitor दोबारा आपके पास क्यों आएगा इसलिए मैं आपको सलाह देता हूँ कि अपने Niche का चयन अवश्य कर ले क्यूंकि लोगो को भी पता होना चाहिए कि वह आपकी वेबसाइट पर यदि आता है तो उसको एक particular विषय से सम्बंन्धित जानकारी मिलेगी।
आशा है आपको समझ आ गया होगा कि niche क्या होता है और यह कितना जरुरी होता है ?
आप इस वीडियो के द्वारा भी समझ सकतें हैं
तो चलिए अब बढ़ते है हमारे आज के इस विषय पर जिसका नाम है 5 Profitable Niche for Blogging in July 2020.
Read also:
Affiliate Marketing For Beginners 2020 – Make Money Online
तो चलिए जानते हैं 5 Profitable Niche for Blogging in July 2020
इस कोरोना संकट काल में हर व्यक्ति एक ही समस्या है कि पैसे कहाँ से कमाए। कई लोगो को जानकारी नहीं है कि ऑनलाइन पैसे कमाए जिससे वे इस संकट में भी अपने परिवार को support कर सकें। तो आप Make Money Online के Niche पर काम कर सकतें हैं जिससे की लोगो को support मिल सके। इतना अवश्य याद रखें कि Please लोगो को Misguide मत कीजिये क्यूंकि लोग आपके पास बहुत ही उम्मीद लेकर आते है उनको निराश न करें हो सकता है कि आपके द्वारा मदद करने से किसी कि Life सुधर जाये।
यहाँ कुछ उदहारण हैं :-
दोस्तों आप लोग फ़ूड से सम्बंधित वेबसाइट बना सकतें हैं और उस वेबसाइट पर अलग-अलग स्थान पर खाये जाने वाले खाने पर अपने विचार अपनी website पर लिखा सकतें हैं। आप अलग-अलग देशों के भी खाने को अपनी वेबसाइट में दिखा सकतें हैं इससे ये लाभ होगा की जो भी लोग किसी देश या किसी जगह पर घूमने जाते हैं तो आपकी वेबसाइट पर आकर उन्हें ये idea लग सकता है कि वे जिस भी जगह पर जा रहे हैं वो जगह कैसी है और उन्हें वहां पर खाना किस प्रकार का मिलेगा।
इसके अतिरिक्त आप Famous Food की रेसिपी भी बता सकतें हैं। आप जो भी खाने के बारे में जानते हैं उसे आप अपनी website में बता सकतें हैं।
दोस्तों, हमारा तीसरा Niche हैं Gaming. यदि आप लोगो को गेम खेलना पसंद है और आप किसी भी विशेष गेम के बारें में जानकारी रखते है तो आप गेमिंग niche को चुन सकतें हैं और वेबसाइट बना कर उसपर काम कर सकतें हैं और अच्छे पैसे भी earn कर सकते हैं।
इसके अंतर्गत कई categories हैं जिनपर आप काम कर सकतें हैं-
Education Niche की website अन्य websites के comparison में जल्दी rank करवा सकतें हैं।
ये कुछ उदाहरण हैं जिनपर आप काम कर सकतें हैं –
तो आप इससे सम्बंन्धित वेबसाइट बना सकतें हैं और पैसा कमा सकतें हैं।
Profitable Blogging Niche 2020
दोस्तों,हमारा 5वां और अंतिम Niche Blogging है। यदि आपको Blogging से सम्बंन्धित Knowledge है तो आप उस knowledge का इस्तेमाल करके एक वेबसाइट बना सकतें हैं और अपने उस knowledge को अपनी website पर शेयर करके अच्छा-खासा पैसा कमा सकतें हैं।
इसमें एक कंडीशन है कि आपको consistenly काम करना होगा। जिससे की आप लोग अच्छा revenue ganerate कर सकें।
दोस्तों, आज मैंने इस आर्टिकल में आपको 5 Profitable Blogging Niche 2020. तो यदि आपको ये पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और मेरा प्रोत्शाहन बढ़ाएं जिससे कि मैं आपके लिए आगे भी ऐसे पोस्ट लाता रहूं।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद् !
नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है themultisoltion.in पर आज मैं आपको Youtube से जुडी कुछ बातें…
क्या आप भी एक ब्लॉगर है और Website के traffic को लेकर परेशान रहते है।…
Hello friends and welcome to all of you once again on your own website. I…
Even though new people know about freelancing, Yet they hesitate how to start it or…
Quarantine शब्द भले ही आज कोरोना काल में प्रचलन में है परन्तु इसका इतिहास वर्षों…
क्या आप भी जानना चाहते हैं कि affiliate marketing क्या है तो ये आज का…
View Comments
Nice website