पैसा ही सब कुछ नहीं होता लेकिन फिर भी आज के समय इसकी बहुत Important है और भविष्य में भी रहेगा। ऑनलाइन कमाई के कई साधन हैं,हालाँकि नए होने के नाते आप लोग सोचते होंगे कि क्या सच में ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं।
आपका पहला प्रशन्न होगा कि क्या ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं ?
तो इसका जवाब है, हाँ ! ऑनलाइन पैसे कमाएं जा सकते हैं। ऐसे बहुत से लोग भी हैं, जो ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं। आज मैं ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके बताने वाला हूँ। सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह किसी भी age group के लिए सीमित नहीं है, कोई भी कभी भी ऑनलाइन पैसे कामना शुरू कर सकता है। आप ऑनलाइन कमाकर अपने कुछ अन्य खर्चो से मुक्त हो सकते हैं।
Online विभिन्न काम करके पैसे कमाए जा सकते हैं। मुझे विश्वास है आप में से बहुत से लोगो ने click on ads,form filling jobs जैसे विज्ञापन के बारे में सुना होगा। मैं यह नहीं कहता की उनमें से सभी scam हैं। लेकिन भरोसा कीजिये उनमे से बहुत से scam होते हैं। उनमे से आधी कंपनी Hit and Run जैसी होती हैं और आप अपने घर पे cheque का इंतज़ार करते रह जाते है कि कब आपकी मेहनत का चेक आएगा पर वो कभी भी नहीं आता।
पैसे कमाने के लिए Shortcut जैसी कोई भी चीज़ नहीं होती है, लेकिन कुछ ऐसे आसान तरीके हैं जिनसे आप ऑनलाइन बिना किसी scam के कमाई कर सकते हैं आपको ऐसी कई website मिल जाएगी जिनसे आप उनकी services का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन जब आप इनमे से कोई website का चयन कर ले तो make sure की आप उस website के ऑनलाइन payment के बारें में पूरी जानकारी ले लें। उस वेबसाइट के review और feedback को जरूर पढ़े, नहीं तो आप scam का शिकार हो सकते हैं।
चलिए तो शुरू करते हैं हमारा ये आज का विषय कि घर बैठे पैसे कमाने के आसान तरीके क्या हैं।
Sell products online:-
आप अक्सर कई E-commerce जैसे-amazon,ebay,quikker,olx या अन्य प्रकार की Websites पर जाते ही होंगे।
online marketplace बिना ज्यादा मेहनत किये पैसे कमाने का आसान तरीका है। आपको केवल उन चीज़ो
का चयन करना है जिन चीज़ो का आप इस्तेमाल नहीं करते हैं।
आप अपने cell phone,electronics,home appliances से लेकर छोटी से छोटी चीज़ भी ऑनलाइन sell कर सकते हैं।
आपको ऑनलाइन sell करने के लिए अच्छी marketing skills आनी जरुरी है जिनसे आप अपने प्रोडक्ट को अच्छी तरह से लोगो तक पंहुचा सकें।
इनसे जुडी चीज़ो का price देखें और इसी के अनुशार अपने प्रोडक्ट का भी price सुनिश्चित करें सदैव ऐसा प्राइस रखें की लोगो आपके price को देख कर भी आपकी ओर आकर्षित हों। जिससे आपको मूल्य मिले और आप उस मूल्य को अपने कार्यों में लगा सकें।
आप दूसरों के product भी sell करवाकर उसका कुछ कमीशन भी कमा सकते हैं जिसे हम affiliate marketing कहते हैं।
affiliate marketing के विषय में और जानने के लिए आप हमारे अगले blog को जरूर पढ़ें।
Set up an Online Blog:-
यदि आपको लिखना पसंद है और आपके अंदर Writing skills हैं। तो आप जरूर Blogging को चुन सकते हैं। Blogging शुरू करने का एक मुफ्त और आसान तरीका है Blogger.com जो की google का ही प्रोडक्ट है और आपको लिखने में भी काफी सुविधा भी होगी ब्लॉगर पर लिखना बहुत ही आसान है और इसे आप आसानी से सीख भी सकते हो। यदि आपका मन कुछ लिखने का कर रहा है तो आप ब्लॉगर पर अपना account बना लीजिये और अपने विचारों को दुनिया के साथ share कीजिये। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Blogging कोई Rocket Science नहीं है, और यह income बढ़ाने और अपने कुछ bills pay करने के सबसे आसान तरीकों में से एक है।
For Example आप किसी विषय के बारें में पढ़ रहे हैं तो जो अपने उस विषय से सीखा है उसे आप अपने शब्दों में समाज के सामने प्रस्तुत कर हैं। और लोगो के द्वारा आपके Article को पसंद किये जाने पर आपको पैसे भी मिलते हैं।
Blogging में आपको एक चीज़ का विशेष ध्यान रखना है कि जो भी आप लिख रहें हैं वह किसी और का Copy न किया गया हो यदि आप किसी अन्य के विचार को Copy करेंगे तो आप किसी भी प्रकार का धन Blogging से नहीं कमा पाएंगे।
Note:-Blogging को आप पैसे कमाने के लिए शुरू न करें।
Blogging में आपको अपने content की Quality और length का ध्यान रखना है आपके Blog की length 600-2500 शब्दों तक होनी चाहिए इसके उपरांत आप और भी बड़ा Content लिख सकते हैं ये आपकी क्षमता पर निर्भर करता है।
Note- पैसे आपको आपकी Content quality और length के अनुसार दिए जाते हैं।
Freelance Writting:-
Freelance Writting शब्द सुनकर आप ये मत समझिये कि ये Blogging जैसा है। Blogging में आप अपने लिए Blog लिखते हैं और Freelance Writting में आप दूसरों के लिए लिखते हैं। जो भी Customer आपसे लिखवाना चाहेगा वह आपको Contact करेगा। ये कुछ Freelance Websites हैं।
जैसे-Fiverr,freelancer,upwork
ये सभी Freelancing Websites हैं।
Youtube vidio upload kar ke paise kamaye:-
आशा है अपने Youtube का इश्तेमाल जरूर किया होगा। आपकी जानकारी लिए बता दूँ कि Youtube पर विडिओ upload करके उससे पैसे कमाए जा सकते हैं। कोई भी Youtube पर video upload कर सकता है। ये जरुरी नहीं कि आप कैसे विडिओ अपलोड करते हो वो technical video या funny video भी हो सकती है बस इतना याद रखें की जो आप video upload करते हैं वो youtube की policy के खिलाफ न हों इस स्थिति में आपका चैनल delete कर दिया जायेगा।
क्या आप जानना चाहते हैं कि youtube पर वीडियो कैसे upload करतें हैं तो ये video देखिये।
उपरोक्त सभी तरीको में मुझे Youtube से पैसे कामना ज्यादा आसान और सरल लगा।.आपको इसमें ज्यादा खर्च करने और महंगे कैमरा लेने कि भी कोई जरुरत नहीं है। आप अपने मोबाइल से भी वीडियो बनाना शुरू सकते हैं। इसे youtube पर वीडियो डालकर पैसे कमा सकते हैं। वे महिलाएं जो घर पर रहती हैं cookery video या ऐसी ही अन्य चीज़े कर सकती हैं और उन्हें youtube पर अपलोड कर सकती हैं और उनपर ads enable कर सकतें हैं।
यहाँ असीमित अवसर और विकल्प मौजूद हैं,जिन्हे आप चुन सकतें हैं और ऑनलाइन पैसे कमा सकतें हैं। कुछ समय के लिए एक विकल्प पर बने रहने का प्रयास करें और सुनिश्चित कर ले कि आपके लिए क्या उचित है और आप किसे आगे तक ले जा सकते हैं। कुछ common mistake जो कई लोग करते हैं वह यह है कि वे एक बार में कई विकल्पों पर काम करते हैं और उसे आगे तक नहीं ले जा पाते और fail हो जाते हैं।
इसलिए एक विषय का चयन करें और उसपर ध्यान दें।
आशा हैं अब आपको समझ आ गया होगा कि पैसे कैसे कमाते हैं।
अगर आपको ये article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें जिससे कि वे भी ऑनलाइन कुछ Passive income generate कर सकें।
धन्यवाद।
नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है themultisoltion.in पर आज मैं आपको Youtube से जुडी कुछ बातें…
क्या आप भी एक ब्लॉगर है और Website के traffic को लेकर परेशान रहते है।…
Hello friends and welcome to all of you once again on your own website. I…
Even though new people know about freelancing, Yet they hesitate how to start it or…
नमस्कार दोस्तों,स्वागत है आपका आपकी वेबसाइट https://themultisolution.in/ पर जहाँ पर आपको हर बार कुछ नया…
Quarantine शब्द भले ही आज कोरोना काल में प्रचलन में है परन्तु इसका इतिहास वर्षों…
View Comments
Very Useful information
Nice
Share with your friends guys
Nice article and accurate tips.
Click here
Very nice and useful
PLEASE VISIT my blog
https://kidscricketcoaching.blogspot.com/2020/06/episode-17-square-cut-01062020.html
Good blog post.
Very Good Article