नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है themultisoltion.in पर आज मैं आपको Youtube से जुडी कुछ बातें बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ कि आपको पसंद आएँगी।
शुरू करने से पहले आपको पता होना चाहिए की youtube है क्या ?
Youtube एक वीडियो प्लेटफॉर्म website है जहाँ पर आप दुनिया भर की जानकारी वीडियो के माध्यम से देख सकतें हैं, Youtube यहाँ तक ही सीमित नहीं है बल्कि आप यूट्यूब से आप पढाई कर सकतें हैं और भी बहुत कुछ।
तो चलिए जान लेते हैं कि
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि Youtube के प्लेटफॉर्म पर Creaters की कमी तो है नहीं ! यदि कोई creater अच्छी quality में वीडियो provide करा रहा है तो लोग उसी के वीडियो ही तो देखेंगे नहीं की किसी ख़राब Audio या Video quality वाली वीडियो। आपको वीडियो के लिए कोई भी महंगा camera खरीदने की जरुरत नहीं है आपके मोबाइल का कैमरा ही पर्याप्त है रही बात ऑडियो की तो आप Boya M1 mic का चयन कर सकतें हैं, जो कि कई सारे बड़े Youtuber भी इस्तेमाल करते हैं और इसका price:-776 का है।
यूट्यूब पर Grow होने आपको वीडियो बनाने में passion होना चाहिए क्यूंकि जब तक आपकी अंदर से इच्छा नहीं होगी तब तक आप अच्छी वीडियो नहीं बना सकतें हैं। तो हमेशा याद रखें कि वीडियो बनाने में आपको आनंद आना चाहिए। तभी आप अच्छी वीडियो बना सकतें सकतें हैं।
यदि आपको youtube में grow करना है तो आपको अपने Youtube channel पर Consistent रहना होगा, क्यूंकि जब तक आप अपने channel पर consistent रहेंगे तभी लोग आपसे जुड़े रहेंगे। तो हमेशा अपने youtube पर कंसिस्टेंसी के साथ काम करते रहें जिससे कि लोग आपसे जुड़े रहें।
कुछ लोग youtube पर सबसे बड़ी गलती ये करते हैं कि वे सभी प्रकार के वीडियो Publish करते हैं। जो कि वो सबसे बड़ी गलती होती हैं। आपको अपने विषय के नहीं हटना चाहिए क्यूंकि आपके channel की पहचान आपके content से होती हैं न कि आपकी वीडियो की संख्या से। तो हमेशा quality पर ध्यान दें न कि quantity पर।
मान लीजिये कि आप technology niche में videos बना रहे हैं तो ये आपकी जिम्मेदारी है की आप अपने निचे के साथ update रहे। जिससे कि आप अपने viewers को अच्छे से अच्छा valuable content दे सकें जिससे कि आप का ही फायदा होगा और लोगो का आपके चैनल पर engagement भी बढ़ेगा।
अगर आप अच्छे से अच्छे कंटेंट बनाना चाहते हैं तो आपको अपना ज्यादा से ज्यादा समय यूट्यूब पर ही बिताना चाहिए। जिससे कि आपको नए नए ideas मिल सकें और आप अपनी audience value प्रोवाइड कर सकें।
हमेशा अपने से बड़े youtubers के साथ connect रहें जिससे कि आप अपनी skills को improve कर सकें और आप बहुत कुछ नया भी सीखेंगे। जिससे कि आपकी growth भी होगी।
अपने वीडियो watermark लगाने से कई फायदे जो आपके चैनल के ग्रोथ के लिए बहुत जरुरी है। जब कोई भी व्यक्ति आपकी वीडियो को offline देखने के लिए save करता है तो आपके watermark को देख कर वह फिर से आपकी चैनल पर आ सकता है तो सदैव अपने वीडियो में watermark का इस्तेमाल जरूर करें।
यदि आप youtube शुरू करने बारें में सोच रहें हैं तो आपको इतना तो पता ही होगा कि high-quality content कितना जरुरी है। High quality कंटेंट आपके youtube चैनल की growth बहुत तेजी से करवा सकता है सदैव आपको high quality कंटेंट ही चैनल पर अपलोड करना चाहिए।
अपने वो कहावत तो सुनी होगी,
First impression is the last impression.
आपके वीडियो का First impression आपका चैनल का trailer होता है जो आपके दर्शको को बार-बार आपके चैनल पर आने के लिए आकर्षित करती है। आपके चैनल का trailer(intro) को unique बनाये जो कि देखने वाले दर्शकों को अच्छा लगे।
क्या आप भी एक ब्लॉगर है और Website के traffic को लेकर परेशान रहते है।…
Hello friends and welcome to all of you once again on your own website. I…
Even though new people know about freelancing, Yet they hesitate how to start it or…
नमस्कार दोस्तों,स्वागत है आपका आपकी वेबसाइट https://themultisolution.in/ पर जहाँ पर आपको हर बार कुछ नया…
Quarantine शब्द भले ही आज कोरोना काल में प्रचलन में है परन्तु इसका इतिहास वर्षों…
क्या आप भी जानना चाहते हैं कि affiliate marketing क्या है तो ये आज का…